सामाजिक सुरक्षा पेंशन : राज्य में 25 लाख लाभार्थियों का सत्यपान अभी बाकी, 31दिसम्बर है आखिरी तारीख, हो सकती है पेंशन बंद।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल 9081925 पेंशनर है। इनमे से 30दिसम्बर 2024 तक अब तक 6566757 ने ही सत्यापन करवाया है, जबकि लगभग 25लाख पेंशनर अभी भी वंचित है।
इनमे से सबसे ज्यादा जयपुर जिले के है, जो कि 2 लाख 30हजार के आसपास है, जिनका पेंशन सत्यापन अभी बाकि है। इसके अलावा अलवर , भरतपुर, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा आदि जिलों में एक से डेढ़ लाख लोगों का सत्यपान होना लंबित है।
जबकि दौसा, अजमेर, चूरू, चितौड़गढ़, धोलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालोर आदि जिलों में लगभग 50हजार से एक लाख लोगों के सत्यापन होनें बाकी है। अन्य सभी जिलो मे लगभग 30से 50हजार लोगों के सत्यापन होने बाकी है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सत्यापन कि आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2024 ही है। इस दिनांक तक ई-मित्र द्वारा ऑनलाईन सत्यापन करवाना होगा अन्यथा पेंशन रोकी जा सकती है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन : सत्यापन करवाने कि प्रकिया
वार्षिक सत्यापन ई-मित्र पर जाकर बायोमैट्रिक या फेस रिकग्निशन द्वारा करवा सकते है। इसके अलावा राज एसएसपी एप द्वारा ही किया जा सकता है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन : क्या है योजनाः-
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान सरकार कि योजना है, इस योजना के अंतर्गत गरीब और निराश्रित बुजर्गो को पेंशन दी जाती है। इस योजना के अतंर्गत महिलाओं के लिए 55वर्ष एंव पुरूष 58 वर्ष या इससे अधिक हो , वो इस योजना का लाभ ले सकते है।
यह भी जानेः-