खेतों की तारबंदी के लिए राजस्थान सरकार की योजना 2024
rajasthan tarbandi yojana
राजस्थान सरकार द्वारा नीलगाय एवं आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए खेतों की तारबंदी के लिए यह योजना चलायी जाती है जिसमें किसान को 48 हज़ार रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य हैं किसान की लागत कम करना एवं खेतों की सुरक्षा को बढ़ाना है। यह एक किसान योजना कल्याणकारी योजना है
rajasthan tarbandi yojana
- मशरूम की खेती से कमाये करोड़ों Millions earned from mushroom farming.
- सर्दियो मे किसान पशुओं को खिलाए यह खास चारा, बंपर होगा दूध का उत्पादन, जानिए खेती करने का तरीका नेपीयर धास
अनुदान की राशि rajasthan tarbandi yojana
1.लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत यहाँ अधिकतम 48,000 रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है
2.सामूहिक रूप से 10 या उससे अधिक किसानों द्वारा 5 हेक्टेयर से अधिक की भूमि पर तारबंदी करने पर लागत का 70 प्रतिशत् या अधिकतम 56,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाता है।
पात्रता
1.सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं।
2.आवेदन करने वाले किसान के पास 1.5 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि होना आवश्यक है चाहे वह है व्यक्तिगत रुप से आवेदन करें या समूह में आवेदन करें ।
3.अनुसूचित क्षेत्र के किसान के पास से 0.5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है
आवेदन की प्रक्रिया
किसान भाइयों राज किसान पॉर्टल पर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या ई मित्र पर आवेदन कर अपने आवेदन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन के लिए आधार कार्ड,जनाधार की कॉपी एवं जमाबंदी की नक़ल (छह माह से अधिक पुरानी) आवश्यक है।
आवश्यक जानकारी
1.जिन किसानों का जनाधार पर लघु एवं सीमांत किसान के लिए पंजीयन हैं उन्हें ही लघु एवं सीमांत किसान माना जाएगा ।इसलिए पहले आवश्यक पंजीयन करवाएं।
2.आवेदन के बाद आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति तारबंदी के लिए लेना आवश्यक है।
3.तारबंदी किए जाने से पह्ले एवं बाद में विभाग द्वारा मौक़ा सत्यापन कारण एवं जियो टैगिंग कर सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफ़र की जाएगी
5 thoughts on “खेतों की तारबंदी के लिए राजस्थान सरकार की योजना 2024 rajasthan tarbandi yojana”