पीएम सूर्योदय योजना 2025 PM SURYODAY YOJANA 2025

पीएम सूर्योदय योजना 2025

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना – कैसे Apply करें, आवेदन फॉर्म और पात्रता

1.1 योजना के बारे मेः

पीएम सूर्योदय योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को एलान किया गया। इस योजना के तहत देश मे 1 करोड़ गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के धर की छत पर सोलर पैनल लगाने मे सरकार द्वारा सब्सिडी दि जावेगी व जिससे विद्युत बिल मे राहत मिलेगी।

पीएम सूर्योदय योजना 2025
पीएम सूर्योदय योजना 2025

1.2 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए पात्रता :-

1. भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
2. यह योजना केवल गरीब व मध्य वर्गीय परिवार के लिए हि है, अर्थात गरीबी रेखा से नीचे या निम्न आय वाले                  व्यक्तियो के लिए है।
3. स्वंय का परिसर/धर होना जरूरी है।

1.3 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी के पास निम्न वर्णित दस्तावेज होने आवश्यक है, जो कि निम्नानुसार हैः-

  • प्रार्थी का आधार कार्ड
  • प्रार्थी के नाम का विद्युत विपत्र/बिल
  • फोन नंबर
  • बैक पास बुक

1.4 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए आवेदन कि प्रकिया (ONLINE APPLY FOR PM SURYADAY YOJANA 2024) :

पीएम सूर्योदय योजना 2024 के अंतर्गत सोलर पैनल लगावाना चाहते है और इस योजना का लाथ लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी क्रमानुसार हैः-
1. पीएम सूर्योदय योजना 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाईड पर जाना होगा। जिसका लिंक ये https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration  है।
यदि आप नये यूजर है तो सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का डिस्पले दिखाई देगा-

स्टेप 01.

पीएम सूर्योदय योजना 2025
पीएम सूर्योदय योजना 2025

इसमे आप द्वारा राज्य व जिला सलेक्ट करना है व आपके विद्युत विभाग/निगम का नाम सलेक्ट करके विद्युत विपत्र के.नंबर(KNO) भरने है।

स्टेप 02.

पीएम सूर्योदय योजना 2024
पीएम सूर्योदय योजना 2024

स्टेप 2 मे मोबाईल नंबर जो विद्युत विपत्र मे लिंक हो, वो भरने है जिसपर ओटीपी आयेगा व फॉर्म स्मबिट कर देना है। इस प्रकार आप द्वारा धर पर सोलर स्थापित करने का फॉर्म भरने कि प्रकिया पूर्ण हो जाती है।

सौर पैनल स्थापित करने का तरीका इस प्रकार होगाः-स्टेप 2 मे मोबाईल नंबर जो विद्युत विपत्र मे लिंक हो, वो भरने है जिसपर ओटीपी आयेगा व फॉर्म स्मबिट कर देना है। इस प्रकार आप द्वारा धर पर सोलर स्थापित करने का फॉर्म भरने कि प्रकिया पूर्ण हो जाती है।
सौर पैनल स्थापित करने का तरीका इस प्रकार होगाः-

पीएम सूर्योदय योजना 2024
पीएम सूर्योदय योजना 2024

व सौर पैनल का आवेदन मासिक औसत विद्युत खर्च के आधार पर होगा, जो कि इस प्रकार होगाः-

1.5 पीएम सूर्योदय योजना 2025 प्रांरभ करने के कारणः-

आज विश्व मे सौर उर्जा से बिजली उत्पादन मे यदि कोई देश प्रथम स्थान पर आ सकता है, तो वो भारत है क्यो कि यहा का वातावरण अनुकूल है। इसको मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा पूर्व मे बहुत सी योजना प्रांरभ कि गई जैसे 2010 जवाहर नेहरू नेशनल सोलर मिशन, 2017 मे सोलर टा्रंसफिगरेशन ऑफ इंडिया व 2019 मे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना शुरू कि गई पंरतु इन योजना के बावजूद देश मे सोलर रूफटोप मे बढोतरी नही देखी गई अर्थात प्रगति संतोषजनक नही रही।

इस तरह देश मे 2024 तक लक्ष्य 40गीगावाट के एवज मे 11 गीगावाट ही हो पाया। इस पर संज्ञान लेते हुए पाया गया कि सोर उर्जा मे सबसे बड़ी समस्या है इसकी ज्यादा लागत। इस प्रकार भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्योदय योजना 2024 का शुभांरभ 22जनवरी 2024 को किया गया।

इस योजना का मुख्य उछेश्य 1 करोड़ गरीब व मध्यवर्गिय परिवारो के धरो कि छत पर विद्युत पैनल स्थापित करना है। इस परियोजना मे कुल राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा सब्सिडी के रूप मे सरकार द्वारा दिया जावेगा व 40 प्रतिशत राशि ऋण के रूप मे दि जावेगी।

ध्यान रहे जिस धर मे सोलर पैनल लगेगा उसे ऋण नही लेना होगा, ये ऋण वो कंपनिया लेगी जिन्हे राज्यो मे ये योजना लागू करने कि जिम्मेदारिया सौंपी गई है या जावेगी। ये कंपनिया सोलर पैनल आपके धर पर स्थापित करेगी और आपकी जरूरत हेतु जो बिजली कि आवश्यकता है वो पूर्ण करने के बाद शेष/बचत रही बिजली संबधित विद्युत विभाग को बेच देगी। इससे जो आय होगी वो ऋण कि राशि का भुगतान किया जावेगा। ऋण कि राशि पूर्ण होने के पश्चात सोलर सिस्टम/ पैनल प्रार्थी के अधिनस्थ पूर्णतया आ जावेगा।
इस प्रकार ये सरकार कि योजना सफल रहती है तो सोर उपकरण संबधी योजना भी सरकार द्वारा लागू कि जा सकती है।


पीएम सूर्यधर योजना कें अंतर्गत आप चूरू जिले मे पूनिंया ट्रेडिग कम्पनी वेन्डर से सोलर कनेक्शन स्थापित करने हेतु सपंर्क कर सकते है।
संपर्क सूत्रः- 9015989915 (मांगीलाल पूनिंया ,बैजासर)


1.6 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लाभः-

पीएम सूर्यादय योजना 2024 प्रांरभ होने के बाद आगामी लाभ हो सकते है जो कि निम्नानुसार हैः-
1. देश सौर उर्जा के क्षेत्र मे समक्ष होने के पश्चात देश को खाड़ी देशो पर तेल व अन्य उर्जा संबधी सामान पर  आयात मे कमी आयेगी।
2. वातावरण प्रदुशित नही होगा।
3. पूरे देश मे विद्युत आपूर्ति 24 धंटे मिल सकेगी।
4. कोयले से संचालित प्लांटो मे कमीं आयेगी।

3 thoughts on “पीएम सूर्योदय योजना 2025 PM SURYODAY YOJANA 2025”

  1. I discovered your blog site internet site on the search engines and appearance some of your early posts. Always maintain within the excellent operate. I recently additional increase your Feed to my MSN News Reader. Seeking forward to reading much more on your part down the road!…

    Reply

Leave a Comment