जैसलमेर में जमीन से अचानक निकलने लगा पानी, बहने लगी नदी। समा गया ट्रक, लोगों को घर खाली करने का निर्देश:-
राजस्थान के मरूस्थल क्षेत्र का सबसे बड़े जिले जैसलमेर मे आज एक अनौखी धटना देखने को मिली, जैसलमेर के मोहनगढ थाना क्षेत्र गांव तारागढ में एक गांव में ट्यूबवैल की खुदाई के द्वौरान अचानक जमीन से तेज धारा के साथ पानी निकलने लगा, जिसके कारण देखते ही देखते चारों तरफ पानी ही पानी हो गया और खुदाई वाली मशीन खड्डे मे समा गई।
धटना के बाद प्रशासन द्वारा उक्त स्थल से 500 मीटर कि दूरी बनाने को निर्देशित किया गया है। जमीन से निकलने वाले पानी का प्रेशर लगातार बढता ही जा रहा हैै।
दरअसल इस धटना के पिछे ये है कि जैसलमेर का ये ईलाका पूर्व मे सरस्वती नदी का प्रवाह क्षेत्र रहा है। भूजल वैज्ञानिकों के अनुसार भूविज्ञान मे इसे आॅर्टिजन कंडीषन कहते है, यह स्थिती कई दिन तक रह सकती है। इस धटना के पिछे विलुप्त हो चूकी सरस्वती नदी का अवषेष हि माना जा रहा है।
ये भी जानेः-
1 thought on “जैसलमेर में जमीन से अचानक निकलने लगा पानी, बहने लगी नदी। समा गया ट्रक, लोगों को घर खाली करने का निर्देश:-”