“दुबई की चमक से गांव की मिट्टी तक: ऐशो आराम की नौकरी छोड़कर खेती में नया जीवन”?

दुबई की चमक से गांव की मिट्टी तक: ऐशो आराम की नौकरी छोड़कर खेती में नया जीवन”?

Contents hide
1 “दुबई की चमक से गांव की मिट्टी तक: ऐशो आराम की नौकरी छोड़कर खेती में नया जीवन”?
1.7 मोबाईल नंबर 9672454629

दोस्तों आज हम एक ऐसे किसान से अवगत करवाना चाहते है। जो 25 वर्ष तक दुबई जैसी जगह पर नौकरी कि और अब अपने गांव वापिस आकर कृषि क्षेत्र मे अपना हाथ आजमा रहे है।


हम बात कर रहे है ,कृषक रफीक खोखर जो मूलत सरदारशहर निवासी है। उनका जन्म स्थान भी यही है। युवावस्था मे मात्र 15 साल कि उम्र मे ही धर से दूर दुबई नौकरी करने चले गये।उस  द्वौरान उन्होने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे।

धर/परिवार से दूर भला कौन रह सकता है, आखिर इंसान कमाता भी किसके लिए है। इस सोच के साथ रफीक जी ने भी यही सोचा कि अब बहुत हुआ। अब आगे का जीवन धर/परिवार के साथ ही व्यतीत किया जावे।

रफीक जी कि कृषि योग्य भूमि भी है, उन्होने 25 वर्ष तक दुबई मे व्यतीत कर आगे का जीवन शांति पूर्ण परिवार के साथ और कृषक जीवन मे व्यतीत करने का सोचा। वर्ष 2023 में दुबई को अलविदा कह दिया और आज अपने परिवार के साथ सरदारशहर मे ही निवास कर रहे है।


वर्तमान मे रफीक जी खेती के साथ-साथ खुद का प्रोपर्टी का कार्य भी कर रहे है।

आर.के. खोखर कन्सटंक्सन, सरदारशहर

मोबाईल नंबर 9672454629

 


 

ये फोटों सरसो के बुहाई के बाद कि है, जो कि देखने मे बहुत शानदार नजारा है।

ये भी जानेः-


इस प्रकार की कहानी अक्सर ऐसे व्यक्ति की होती है जिसने उच्च-भुगतान वाली नौकरी को छोड़कर अपने गांव में लौटने और खेती या अन्य ग्रामीण व्यवसाय में नई शुरुआत की हो। इस प्रक्रिया में, वे प्रकृति और ग्रामीण जीवन की सादगी का आनंद लेते हैं, और शायद सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान भी करते हैं।

Leave a Comment