“वन स्टेट ,वन इलेक्शन” के चलते राजस्थान सरकार द्वारा सरंपचो का बढाया कार्यकालः-
राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान मे “वन स्टेट ,वन इलेक्शन” को लेकर पंचायतों में सरपंचो को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
इससे आगामी दिनों मे राज्य मे “वन स्टेट ,वन इलेक्शन” लागू कर एक साथ चुनाव करवाये जा सकेगे। “वन स्टेट ,वन इलेक्शन” प्रणाली लागू करने से वितीय एवं मानव संसाधनो की बचत होगी।
सरपंचों को बनाया गया प्रशासक
राजस्थान सरकार द्वारा गुरूवार को सरपंचो को प्रशासक बनाकर पंचायतों का संचालन करने का आदेश जारी किया गया है। राज्य मे 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 17 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे मे राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये आदेश जारी किया गया है।
राजस्थान सरकार द्वारा मध्यप्रदेश , उतराखंड व झारंखण्ड सरकार द्वारा बनाये गये माॅडल को अपनाया गया है। इस आदेश का संरपच संध द्वारा स्वागत किया गया है।
ये भी जानेः-
2 thoughts on ““वन स्टेट ,वन इलेक्शन” के चलते राजस्थान सरकार द्वारा सरंपचो का बढाया कार्यकाल”