सिंचाई पाइप लाइन योजना 2024 अनुदान सब्सिडी आवेदन पत्र, पात्रता की जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Sinchai Pipeline Yojana 2024 बिरानी एवम नहरी क्षेत्र में पानी की बचत व ट्यूबवेल या कुए से खेत तक पानी पहुँचाने में आने वाले पानी की छीजत को रोकने के लिए सिंचाई पाईप लाईन पद्धति को बढ़ावा देने के … Read more
डिग्गी योजना Rajasthan Diggi Anudan yojana डिग्गी योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मे प्रमुख है। इस योजना का प्रमुख उछेश्य नहरी क्षेत्रो मे डिग्गी का निर्माण कर सिचांई सुविधा को बढा़वा देना है। राजस्थान सरकार द्वारा अनुदान किसान द्वारा न्यूनतम 4 लाख लीटर भराव क्षमता या उससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी या प्लास्टिक … Read more
कृषि संकाय मे प्रवेश लेने वाली छात्राओ को मिलेगी 15000 रूपये कि आर्थिक सहायता मुख्य उद्देश्य मुख्य उद्देश्य छात्रों को कृषि संकाय के लिए प्रोत्साहित करना एवं खेती में नवीन तकनीक को का उपयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाना है। प्रदेश में नवीन तकनीक से खेती को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की योजना है … Read more
खेतों की तारबंदी के लिए राजस्थान सरकार की योजना 2024
rajasthan tarbandi yojana
राजस्थान सरकार द्वारा नीलगाय एवं आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए खेतों की तारबंदी के लिए यह योजना चलायी जाती है जिसमें किसान को 48 हज़ार रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य हैं किसान की लागत कम करना एवं खेतों की सुरक्षा को बढ़ाना है। यह एक किसान योजना कल्याणकारी योजना है
1.लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत यहाँ अधिकतम 48,000 रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है
2.सामूहिक रूप से 10 या उससे अधिक किसानों द्वारा 5 हेक्टेयर से अधिक की भूमि पर तारबंदी करने पर लागत का 70 प्रतिशत् या अधिकतम 56,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाता है।
पात्रता
1.सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं।
2.आवेदन करने वाले किसान के पास 1.5 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि होना आवश्यक है चाहे वह है व्यक्तिगत रुप से आवेदन करें या समूह में आवेदन करें ।
3.अनुसूचित क्षेत्र के किसान के पास से 0.5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है
आवेदन की प्रक्रिया
किसान भाइयों राज किसान पॉर्टल पर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या ई मित्र पर आवेदन कर अपने आवेदन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन के लिए आधार कार्ड,जनाधार की कॉपी एवं जमाबंदी की नक़ल (छह माह से अधिक पुरानी) आवश्यक है।
आवश्यक जानकारी
1.जिन किसानों का जनाधार पर लघु एवं सीमांत किसान के लिए पंजीयन हैं उन्हें ही लघु एवं सीमांत किसान माना जाएगा ।इसलिए पहले आवश्यक पंजीयन करवाएं।
2.आवेदन के बाद आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति तारबंदी के लिए लेना आवश्यक है।
3.तारबंदी किए जाने से पह्ले एवं बाद में विभाग द्वारा मौक़ा सत्यापन कारण एवं जियो टैगिंग कर सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफ़र की जाएगी
PM Kisan Yojana 19th Installment: मोबाईल बंद होने के कारण कही रूक न जाये किस्त जल्द हि वेबसाईड पर जाकर करे ये काम
योजना के बारे मे:-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना)भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 तक देती है। इस पहल की घोषणा पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को भारत सरकार के केंद्रीय अंतरिम बजट 2019 के दौरान की थी ,जो छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
PM kisan samman yojana
1.उद्देश्य
छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
इसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है।
यह राशि उनकी कृषि कार्यों के लिए सहायक हो सकती है, जैसे बीज, उर्वरक, सिंचाई, और अन्य कृषि उपकरणों के लिए
इस योजना के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसान ही पात्र होंगे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी है ।एक मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का पैसा फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमें सालाना 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं.
PM Kisan Yojana 19th Installment
3.पीएम किसान के खातों की ई-केवाईसी
ऑफलाइन eKYC :-
इसके लिए आप अपने न जदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं.
आधार कार्ड और पंजीकरण संख्या प्रदान करें.
केंद्र पर बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस) के माध्यम से eKYC पूरा किया जाएगा.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पावती (Acknowledgment) दी जाएगी.
जैविक खाद (Organic Manure):- हमारी ज़मीन में भी अन्य एक जीवों का वास है मिट्टी में बहुत बड़ी संख्या में सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं किसी भी प्रकार के फसल के विकास में सूक्ष्म जीवाणुओं का बहुत योगदान होता है | बिना सूक्ष्म जीवाणुओं के फसल को खाद मिलना संभव ही नहीं है | जो … Read more
सर्दियो मे फसलो को नुकसान से कैसे बचाये:- How to protect crops from damage in winter फसलो को पाले व शीतलहर से बचाने के उपाय उत्तर भारत की सर्दियों के मौसम की मुख्य फसल गेहूं एवं सरसों है ।सर्दियों का मौसम इन दोनों फसलो के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है शीतलहर व पाला इन दोनों … Read more
भारत मे होने वाली प्रमुख धासे:-Major morsel in India भारत एक कृषि प्रधान देश है। जहां के लोगोें की आजीविका कृृषि और पशुपालन से जुड़ी हुई है। राजस्थान,भारत का एक ऐसा राज्य है जिसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल लगभग शुष्क और अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों में आता है। यहां के बड़े हिस्से में मवेशी, बकरियां,ॅ उंट और भेड़ … Read more
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना – कैसे Apply करें, आवेदन फॉर्म और पात्रता
1.1 योजना के बारे मेः–
पीएम सूर्योदय योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को एलान किया गया। इस योजना के तहत देश मे 1 करोड़ गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के धर की छत पर सोलर पैनल लगाने मे सरकार द्वारा सब्सिडी दि जावेगी व जिससे विद्युत बिल मे राहत मिलेगी।
पीएम सूर्योदय योजना 2025
1.2 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए पात्रता :-
1. भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
2. यह योजना केवल गरीब व मध्य वर्गीय परिवार के लिए हि है, अर्थात गरीबी रेखा से नीचे या निम्न आय वाले व्यक्तियो के लिए है।
3. स्वंय का परिसर/धर होना जरूरी है।
1.3 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी के पास निम्न वर्णित दस्तावेज होने आवश्यक है, जो कि निम्नानुसार हैः-
प्रार्थी का आधार कार्ड
प्रार्थी के नाम का विद्युत विपत्र/बिल
फोन नंबर
बैक पास बुक
1.4 पीएम सूर्योदय योजना 2025 के लिए आवेदन कि प्रकिया (ONLINE APPLY FOR PM SURYADAY YOJANA 2024) :–
पीएम सूर्योदय योजना 2024 के अंतर्गत सोलर पैनल लगावाना चाहते है और इस योजना का लाथ लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी क्रमानुसार हैः-
1. पीएम सूर्योदय योजना 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाईड पर जाना होगा। जिसका लिंक ये https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration है।
यदि आप नये यूजर है तो सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का डिस्पले दिखाई देगा-
स्टेप 01.
पीएम सूर्योदय योजना 2025
इसमे आप द्वारा राज्य व जिला सलेक्ट करना है व आपके विद्युत विभाग/निगम का नाम सलेक्ट करके विद्युत विपत्र के.नंबर(KNO) भरने है।
स्टेप 02.
पीएम सूर्योदय योजना 2024
स्टेप 2 मे मोबाईल नंबर जो विद्युत विपत्र मे लिंक हो, वो भरने है जिसपर ओटीपी आयेगा व फॉर्म स्मबिट कर देना है। इस प्रकार आप द्वारा धर पर सोलर स्थापित करने का फॉर्म भरने कि प्रकिया पूर्ण हो जाती है।
सौर पैनल स्थापित करने का तरीका इस प्रकार होगाः-स्टेप 2 मे मोबाईल नंबर जो विद्युत विपत्र मे लिंक हो, वो भरने है जिसपर ओटीपी आयेगा व फॉर्म स्मबिट कर देना है। इस प्रकार आप द्वारा धर पर सोलर स्थापित करने का फॉर्म भरने कि प्रकिया पूर्ण हो जाती है।
सौर पैनल स्थापित करने का तरीका इस प्रकार होगाः-
पीएम सूर्योदय योजना 2024
व सौर पैनल का आवेदन मासिक औसत विद्युत खर्च के आधार पर होगा, जो कि इस प्रकार होगाः-
1.5 पीएम सूर्योदय योजना 2025 प्रांरभ करने के कारणः-
आज विश्व मे सौर उर्जा से बिजली उत्पादन मे यदि कोई देश प्रथम स्थान पर आ सकता है, तो वो भारत है क्यो कि यहा का वातावरण अनुकूल है। इसको मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा पूर्व मे बहुत सी योजना प्रांरभ कि गई जैसे 2010 जवाहर नेहरू नेशनल सोलर मिशन, 2017 मे सोलर टा्रंसफिगरेशन ऑफ इंडिया व 2019 मे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना शुरू कि गई पंरतु इन योजना के बावजूद देश मे सोलर रूफटोप मे बढोतरी नही देखी गई अर्थात प्रगति संतोषजनक नही रही।
इस तरह देश मे 2024 तक लक्ष्य 40गीगावाट के एवज मे 11 गीगावाट ही हो पाया। इस पर संज्ञान लेते हुए पाया गया कि सोर उर्जा मे सबसे बड़ी समस्या है इसकी ज्यादा लागत। इस प्रकार भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्योदय योजना 2024 का शुभांरभ 22जनवरी 2024 को किया गया।
इस योजना का मुख्य उछेश्य 1 करोड़ गरीब व मध्यवर्गिय परिवारो के धरो कि छत पर विद्युत पैनल स्थापित करना है। इस परियोजना मे कुल राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा सब्सिडी के रूप मे सरकार द्वारा दिया जावेगा व 40 प्रतिशत राशि ऋण के रूप मे दि जावेगी।
ध्यान रहे जिस धर मे सोलर पैनल लगेगा उसे ऋण नही लेना होगा, ये ऋण वो कंपनिया लेगी जिन्हे राज्यो मे ये योजना लागू करने कि जिम्मेदारिया सौंपी गई है या जावेगी। ये कंपनिया सोलर पैनल आपके धर पर स्थापित करेगी और आपकी जरूरत हेतु जो बिजली कि आवश्यकता है वो पूर्ण करने के बाद शेष/बचत रही बिजली संबधित विद्युत विभाग को बेच देगी। इससे जो आय होगी वो ऋण कि राशि का भुगतान किया जावेगा। ऋण कि राशि पूर्ण होने के पश्चात सोलर सिस्टम/ पैनल प्रार्थी के अधिनस्थ पूर्णतया आ जावेगा।
इस प्रकार ये सरकार कि योजना सफल रहती है तो सोर उपकरण संबधी योजना भी सरकार द्वारा लागू कि जा सकती है।
पीएम सूर्यधर योजना कें अंतर्गत आप चूरू जिले मे पूनिंया ट्रेडिग कम्पनी वेन्डर से सोलर कनेक्शन स्थापित करने हेतु सपंर्क कर सकते है। संपर्क सूत्रः- 9015989915 (मांगीलाल पूनिंया ,बैजासर)