गुलाब की खेती। gulab ki kheti। rose farming। पूरी जानकारी।
गुलाब के फूलों की खेती ऐसे करें
किसान अब खेती में नवाचार कर धीरे-धीरे फूलों की खेती भी करने लगे हैं. फूलों में सबसे अधिक डिमांड गुलाब के फूलों की है. इस लिये आज किसानों को गुलाब फूल की खेती कैसे करते इस बारे में जानकारी देंगें । गुलाब की खेती करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे । भारत में गुलाब कर्नाटक, तामिलनाडु, महांराष्ट्र, बिहार, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश मुख्य उत्पादक राज्य हैं।
यह भी पढ़ें:-
- प्याज की खेती : रोपाई से लेकर फसल कटाई तक की समस्त जानकारी (Onion Farming: All you need to know from planting to harvesting)
- भिंडी कि खेती करने की नई तकनीकी जाने Learn the new technique of cultivating okra
गुलाब की खेती: मिट्टी
अच्छे उत्पादन के लिये खुली जगह जहाँ अच्छी धूप रहती हो सबसे उपयुक्त रहती हैं ।बरसात के दिनों में पानी नहीं ठहरना चाहिये । बढ़िया विकास के लिए मिट्टी का pH 6 से 7.5 होना चाहिए।
गुलाब की खेती: मिट्टी की तैयारी
खेत को क्यारियों में बाँट लेते है क्यारियों की लम्बाई चौड़ाई 5 मीटर लम्बी 2 मीटर चौड़ी रखते है। दो क्यारियों के बीच में आधा मीटर स्थान छोड़ना चाहिएI क्यारियों को अप्रैल मई में एक मीटर की गुड़ाई एक मीटर की गहराई तक खोदे और 15 से 20 दिन तक खुला छोड़ देना चाहिए, 2 टन रूड़ी की खाद और 2 किलो सुपर फासफेट डालनी चाहिए ।
गुलाब की खेती: जलवायु
गुलाब एक बहुवर्षीय पौधा है ।गुलाब समशीतोष्ण जलवायु का पौधा है। इसके लिए बहुत गर्म या ठंडी जलवायु की आवश्यकता नहीं होती है।