फार्मर रजिस्ट्री: राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी, एक नई पहचान

फार्मर रजिस्ट्री: राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी, एक नई पहचान

अब देश मे राजस्थान किसानों कि पहचान एक 11 अंको कि यूनिक आईडी से होगी। इस फार्मर आईडी के द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना के तहत प्रत्येक किसान कि अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कि जाएगी, जिससे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेंगा।

फार्मर रजिस्ट्री: राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी, एक नई पहचान
फार्मर रजिस्ट्री: राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी, एक नई पहचान

क्या है फार्मर आईडी और फार्मर रजिस्ट्री

फार्मर रजिस्ट्री द्वारा किसानों का सूपंर्ण विवरण डिजिटल किया जावेगा, उक्त विवरण डिजिटल माॅड पर करने के पश्चात किसानों को किसान पहचान पत्र प्राप्त होगा, जिसमे 11 अंको कि एस संख्या होगी, जिसे फार्मर आईडी के रूप मे जाना जायेगा। इस फार्मर आईडी को किसान के आधार से लिंक किया जावेगा।

क्यो जरूरी है फार्मर आईडी और फार्मर रजिस्ट्री

सरकार द्वारा समय समय पर किसानों हेतु विभिन्न प्रकार कि कल्याणकारी योजनांए संचालित कि जाती है। प्रायः देखा गया है कि जिन किसानों को इस योजना कि जरूरत होती है, वो जानकारी के अभाव मे वंचित रह जाता है। अतः सरकार द्वारा फार्मर आईडी के जरीए आवश्यक मंद किसानों को अवगत करवाया जावेगा व उन्हे योजनोओं का लाभ मिल सकेगा।

राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना प्रत्येक किसानों तक पहुचांने के लिए हर ग्राम पचायंत मे केम्प का आयोजन किया जावेगा। राजस्थान सरकार द्वारा 5 फरवरी से केम्प का आयोजन प्रारंभ किये जावेगे।
यह भी जानेः-