कृषि संकाय मे प्रवेश लेने वाली छात्राओ को मिलेगी 15000 रूपये कि आर्थिक सहायता Girl students taking admission in Agriculture Faculty will get financial assistance of Rs 15000

कृषि संकाय मे प्रवेश लेने वाली छात्राओ को मिलेगी 15000 रूपये कि आर्थिक सहायता

कृषि संकाय मे प्रवेश लेने वाली छात्राओ का मिलेगी 15000 रूपये कि आर्थिक सहायता
कृषि संकाय मे प्रवेश लेने वाली छात्राओ को मिलेगी 15000 रूपये कि आर्थिक सहायता

मुख्य उद्देश्य

मुख्य उद्देश्य छात्रों को कृषि संकाय के लिए प्रोत्साहित करना एवं खेती में नवीन तकनीक को का उपयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाना है। प्रदेश में नवीन तकनीक से खेती को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की योजना है सरकार द्वारा चलायी जाती है।

सरकार द्वारा देय लाभ

1.कृषि संकाय लेने वाले छात्रों को ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिवर्ष 15,000 रुपया की सहायता राशि चार या पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रदान की जाती
2.कृषि संकाय यथा उद्यानिकी डायरी कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और श्री कर्ण नरेंद्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय जोबनेर में अध्ययनरत छात्रों को प्रतिवर्ष 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है
3.कृषि संकाय में स्नातकोत्तर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष  25 हज़ार रुपये की सहायता राशि दो वर्ष के लिए प्रधान की जाती हैं ।
4.कृषि विषय में PHD करने वाले छात्र को 40, हज़ार रुपये की सहायता राशि  तीन वर्ष के लिए प्रति वर्ष के हिसाब से प्रदान की जाती है।

पात्रता

1. यह प्रोत्साहन राशि केवल राजस्थान के मूल निवासी छात्र एवं छात्राओं को ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर है शिक्षा के लिए प्रदान की जाती हैं ।
2.यह राशि केवल राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों या महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को ही प्रदान की जाती है।

अपात्र

1.अनुत्तीर्ण छात्रों को उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर
2.श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों
3.सत्र के मध्य विद्यालय ,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाले विद्यार्थी
॰आवेदन की प्रक्रिया
1.राज किसान साथ ही पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से  या ई मित्र द्वारा आवेदन किया जा सकता है
॰आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1.मूल निवास प्रमाण पत्र
2.पिछले वर्ष की अंक तालिका